झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरधा में न्यायालय से स्थगन आदेश होने के बावजूद दबंगों द्वारा किया जा रहे निर्माण कार्य की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया हुई। वही पीड़ित ने आरोपियों से जान का खतरा बताकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक बड़ागांव गेट बाहर निवासी अन्नू देवी रायकवार ने सीपरी थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया की उसकी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र ग्राम सिमर्धा में जमीन पड़ी है। जिसका न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। न्यायालय ने जमीन पर खरीद फरोख्त करने ओर निर्माण करने पर स्थगन का आदेश कर दिया है। उसके बावजूद दबंग लोग गुंडई के बल पर निर्माण कार्य कर रहे है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। वही पीड़िता ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






