झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशीपुरा मोहल्ला में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक अर्द्ध विक्षिप्त महिला सीढ़ियों से एक घर में ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में घुस गई और आग लगा दी। घर से धुआं निकलते देख परिजन कमरे की ओर दौड़े तो दंग रह गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस महिला को हिरासत में लेकर थाने ले आई।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशिपुरा मोहल्ला छोटी काली माई मंदिर के पास रहने वाले प्रकाश के घर में सीढ़ियों से आज दोपहर एक अर्द्ध विक्षिप्त महिला घुस गई और उसने कमरे में रखे सामान में आग लगा दी। घर से धुआं निकलता देख परिजन कमरे की ओर दौड़े तो देखा महिला आग के बीच बैठी हुई थी। किसी प्रकार परिजनों ने आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची महिला थाना पुलिस महिला को अपने साथ थाने ले आई है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






