झांसी। जिला कारागार में तैनात डिप्टी जेलर आरएन गौतम को पदोन्नति पर जेलर के पद पर उत्तर प्रदेश की अति संवेदनशील जेल आजमगढ़ भेजा गया है। आर एन गौतम की छवि विभाग में एक तेजतर्रार अधिकारी की मानी जाती है ।यह उत्तर प्रदेश की अन्य संवेदनशील जेलों फतेहगढ़, आगरा एवं बदायूं में भी कार्य कर चुके हैं । विगत 14 मई 2021 को जिला जेल चित्रकूट में बंदियों में हुई गैंगवार के दौरान जेल के अंदर तीन खतरनाक अपराधी मुकीम उर्फ काला, मेराज अहमद व अंशु दीक्षित के मारे जाने के बाद चित्रकूट जेल के सभी अधिकारी निलंबित कर दिए गए थे ।जिस पर झांसी से 2 माह के लिए स्पेशल ड्यूटी पर आरएन गौतम को भेजा गया था ।जिनके द्वारा चित्रकूट जेल में शांति व्यवस्था स्थापित की गई थी, जिसके फलस्वरूप इनको महा निरीक्षक/ महानिदेशक पुलिस द्वारा प्रशंसा पत्र व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया था। झांसी जिला कारागार में लगभग तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान श्री गौतम का कार्य सराहनीय रहा। बंदियों पर कुशल प्रशासन, आम जन के प्रति उनका व्यवहार मधुर रहा। जिनके लिए उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






