Home उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग में उप शिक्षा निदेशक रिश्वत लेते गिरफ्तार

शिक्षा विभाग में उप शिक्षा निदेशक रिश्वत लेते गिरफ्तार

31
0

झांसी। एंटी करप्शन टीम ने शिक्षा विभाग में एक बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे पकड़ कर अपने साथ ले गई। अभी पूछताछ कर रही है। खबर सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग में तैनात उप शिक्षा निदेशक राकेश पर लगातार रिश्वत खोरी के आरोप लग रहे थे। इन्हीं आरोपों के चलते आज एंटी कर की टीम ने अपना जाल फैला लिया था। आज टीम ने उसे रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर उसे पूछताछ शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक माधोगढ़ उरई जालौन निवासी राजकुमार सिंह सहायक लिपिक के पद पर बुंदेलखंड इंटर कॉलेज विरनपुरा जालौन में नियुक्त है। राजकुमार ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि उसे अपना जीपीएफ निकालना था इसके एवज में झांसी के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उप शिक्षा निदेशक कार्यालय में लिपिक राकेश चंद्र शर्मा उसे जीपीएफ दिलाने के लिए सात हजार की रिश्वत मांग रहा है। इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी इकाई निरीक्षक ठाकुर दास ओर उनकी टीम ने राजकुमार के साथ उप शिक्षा निदेशक कार्यालय पहुंच कर राजकुमार से जीपीएफ के नाम पर सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे टीम थाना सदर बाजार लाई ओर पूछताछ जारी कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here