Home उत्तर प्रदेश उप संचालक चकबंदी ने किया ग्राम सितौरा में तरमीम कार्य का स्थलीय...

उप संचालक चकबंदी ने किया ग्राम सितौरा में तरमीम कार्य का स्थलीय निरीक्षण 30 जून तक तरमीम कार्य पूर्ण कर पड़ताल की कार्यवाही शुरु करें : उप संचालक चकबंदी

22
0

झांसी। अरुण कुमार गोड़, अपर जिलाधिकारी/उप संचालक चकबंदी, झांसी द्वारा तहसील एवं परगना मऊरानीपुर स्थित ग्राम सितौरा में किये जा रहे तरमीम कार्य का स्थलीय औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में मौके पर चकबंदीकर्ता अनिल कुमार एवं चकबंदी लेखपाल आयुष यादव उपस्थित पाये गये। मौके पर अपर जिलाधिकारी/उप संचालक चकबंदी द्वारा ग्रामवासियों से तरमीम कार्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिसके अन्तर्गत कृषकों द्वारा तरमीम के कार्य को संतोषजनक बताया गया।

इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि ग्राम सितौरा के कुल 590 गाटो के सापेक्ष 230 गाटो का तरमीम कार्य पूर्ण किया गया है। मौके पर अपर जिलाधिकारी/उप संचालक चकबंदी द्वारा उपस्थित चकबंदी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि दिनांक 30 जून 2025 तक ग्राम सितौरा में तरमीम कार्य पूर्ण कर पड़ताल की कार्यवाही प्रारम्भ करें। उन्होने बदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देशित किया कि तरमीम पड़ताल स्तर के समस्त ग्रामों में कार्यगुजारी के अनुसार पूर्ण करायें, इसके साथ ही 10 वर्ष से अधिक पुराने ग्राम कचनेव, हीरापुर तथा बुढ़पुरा के कार्य को निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार पूर्ण करायें।

निरीक्षण के दौरान बदोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रेम प्रकाश भारती, सहायक चकबंदी अधिकारी लाल बहादुर, कृषक करण सिंह यादव, आशाराम, महेश चन्द्र, दशरथ यादव, राघवेन्द्र अहिरवार सहित अन्य कृषकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here