झांसी। भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी कोरप्शन टीम ने कार्यवाही करते हुए मंडी परिषद से उपनिदेशक को तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। टीम आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है। खबर सूत्रों के मुताबिक मंडी परिषद से सेवा निवृत हो चुके एक पीड़ित वृज मोहन मिश्रा निवासी शिवाजी थाना नवाबाद ने शासन को शिकायत करते हुए बताया था कि वह मंडी परिषद से सेवा निवृत हो गया है। सेवा निवृत वेतन संशोधन का काम होना था। लेकिन उसका कुछ कागजी कार्यवाही के चलते पैसा रुका हुआ है। कागजी कार्यवाही पूरी करने के लिए मंडी परिषद में तैनात उपनिदेशक शिव कुमार राघव उससे 65 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। उसने बताया कि आज उपनिदेशक ने उससे पहले तीस हजार रुपए की किस्त मांगी है। शासन के निर्देश पर एंटीकरप्शन टीम आज पीड़ित के साथ बस स्टेंड स्थित मंडी परिषद पहुंची। जहां उपनिदेशक ने उसका कार्य करने के लिए रिश्वत की पहली किस्त तीस हजार रुपए मांगी। पीड़ित ने जैसे ही उपनिदेशक को तीस हजार रुपए की गद्दी हाथ के थमाई तभी टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। मंडी परिषद में भ्रष्टचार पर चोट ओर एंटी कैप्शन टीम की कार्यवाही से हड़कंप मच गया। फिलहाल टीम उसे पकड़ कर थाना सीपरी बाजार ले गई। जहां उससे पूछताछ के साथ कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


