Home उत्तर प्रदेश सीएमओ के सरकारी आवास में अंदर ताला बंद कर चल रही कार्यवाही...

सीएमओ के सरकारी आवास में अंदर ताला बंद कर चल रही कार्यवाही की खबरों को डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग से मांगी रिपोर्ट

22
0

झांसी। सीएमओ झांसी का स्थानांतरण होने के बाद सरकारी आवास में अंदर से ताला बंदी कर चल रही कार्यवाही की खबर प्रकाशित होने पर डिप्टी सीएम ने खबरों को लिया संज्ञान, उन्होंने महानिदेशक चिकित्सा एवम स्वास्थ्य पूरे प्रकरण में जांच आख्या मांगी है।आपको बता दे की सरकार की तबादला नीति के मुताबिक सीएमओ झांसी का तबादला हो गया था। सूत्रों से जानकारी मिली थी की सीएमओ के तबादला के बाद सरकारी आवास में अंदर से ताला बंदी कर पुरानी तारीखों में बिल वाउचर बनाए जा रहे। इसकी सूचना पर एक मजिस्ट्रेट जांच करने आवास पहुंचे तो चर्चित बाबू जो बिल बना रहा था वह दीवाल फांद कर भाग गया था। मजिस्ट्रेट ने आवास में अंदर से बंद कराकर करीब पांच घंटे पूरे प्रकरण की जांच की ओर कई जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए थे। फिलहाल सीएमओ आवास में छापेमारी कार्यवाही की इस पूरी प्रक्रिया को जिला के अधिकारियों ने बताने से इंकार कर दिया था। कोई बोल रहा था तबादला होने पर मिलने आए है कोई बोल रहा था प्रदर्शन होना था इसकी सूचना पर अंदर से ताला बंदी की गई थी। फिलहाल समाचार मीडिया में प्रकाशित होने से अब झांसी स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गायक है क्योंकि समाचारों का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने महानिदेशक स्वास्थ्य एवम चिकित्सा से पूरी जांच रिपोर्ट तलब की है सबसे पहले यह समाचार झांसी मीडिया क्लब के माध्यम से प्रकाशित किया गया था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here