

झांसी। अभियोजन की ओर से ठोस पैरवी कर शातिर अपराधियों को अधिक से अधिक सजा कराने वाले विशेष शासकीय अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर झांसी पुलिस लाइन में आयोजित ध्वजारोहण ओर परेड सलामी कार्यक्रम के दौरान लूट डकैती के आरोपियों को अभियोजन की ओर से ठोस पैरवी कर अधिक से अधिक सजा दिलाने वाले विशेष शासकीय अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा को मुख्यातिथि विधान परिषद के उपसभा पति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार, एसएसपी/डीआईजी श्रीमती सुधा सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी केशव कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आपको बता दे कि विशेष शासकीय अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा कई बार सम्मानित हो चुके है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






