Home उत्तर प्रदेश पानी के अधिकार से वंचित करना किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं...

पानी के अधिकार से वंचित करना किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : प्रमुख सचिव राजस्व

25
0

झांसी। आज प्रमुख सचिव राजस्व पी0गुरुप्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ग्रीष्म काल के दृष्टिगत जनपद में पेयजल समस्या के समाधान हेतु जनपद में तैयार कार्य योजना की समीक्षा की करते हुये कहा कि जल जीवन मिशन शासन की उच्च प्राथमिकता में शामिल परियोजना है,जो भी कार्य हैं उन्हें समय सीमा अंतर्गत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं एवं कार्यो को किसी भी स्तर पर लम्बित न रखा जाये। उन्होने कहा कि जनपद में किसी भी क्षेत्र में पेयजल समस्या यदि हो तो वहां वैकल्पिक व्यवस्था को समय से पूरा कर लिया जाये। प्रमुख सचिव राजस्व ने लाल बहादुर शास्त्री (एनेक्सी) भवन, द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेयजल की समस्या से निपटने हेतु तैयार की गई कार्ययोजना की जानकारी लेते हुए जनपद में जलस्तर की क्या स्थिति है तथा जनपद में हीटवेव की गाइडलाइन जारी करते हुए हीटवेव से बचाव हेतु क्या तैयारियां की गईं हैं? इसके अतिरिक्त यदि किसी क्षेत्र में पानी की कमी को दूर किया जाना है तो उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कि जानकारी ली। प्रमुख सचिव राजस्व ने विशेष रूप बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जिलों में पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि पानी की कमी को दूर करने के क्या उपाय है, पानी की कमी को दूर करने करने की वैकल्पिक व्यवस्था क्या है की जानकारी ली। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद झासी की जानकारी देते हुए मण्डलायुक्त श्री बिमल दुबे ने बताया कि जनपद झाँसी के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मीशन के द्वारा गुलारा, बचौली, तिलैथा, बुढपुरा, इमलोटा, बरथरी, टेहरका, कुरैचा, पुरवा एवं बरवार ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तर्गत 613 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है। 202046 गृह संयोजन, 368 ग्रामों में कमीशनिंग, 342 ग्रामों के 107919 घरों में नियमित जलापूर्ति की जा रही है। जनपद की 496 ग्राम पंचायतों में कुल 23665 हैण्डपम्प अधिष्ठापित है एवं वर्ष 2023-24 में हैण्डपम्प रिवोर का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ण करा दिया गया है।जनपद के 8 विकास खण्डों के 249 ग्राम पंचायतों में ग्रीष्म ऋतु में 260 टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 116 पाईप पेयजल योजना जल जीवन मिशन में सम्मिलित कर लिया गया है। वर्तमान वर्ष 2024-25 में भरे जाने हेतु प्रस्तावित कुल 132 तालाबों एवं 299 पोखरों को बेतवा नहर, नलकूप विभाग/डाल नहर द्वारा भरा जाना प्रस्तावित है। वित्तिय वर्ष 2023-24 में कुल 132 तालाबों एवं 299 पोखरों को बेतवा नहर, नलकूप विभाग/डाल नहर द्वारा भरा गया है।नगरीय क्षेत्र के नगर निगम झाँसी एवं नगर निकायों में पेयजल आपूर्ति से जनपद के नगर निगम झांसी, नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायतों में कुल 5819 हैण्डपम्प लगाये गये हैं, जिसमें रिबोर योग्य 602, मरम्मत योग्य 154 एवं क्रियाशील 5063 है। मंडलायुक्त ने नगर निगम झांसी में आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु कुल 72 व नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायतों में कुल 04 टेंकर उपलब्ध है। मरम्मत योग्य हैण्डपम्पों को यथाशीघ्र क्रियाशील करा दिया जाता है। वर्तमान में नगरीय क्षेत्र के आंशिक वार्डों में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिससे निपटने हेतु मु0 614.00 लाख रू० की मांग शासन से वह निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद झाँसी में 836 आशाओं को लू से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर क्षेत्र में हीटवेव व हीट स्ट्रोक से बचाव एवं जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित कर दिया है, तदनुसार उनके द्वारा आम जनमानस को जागरूक भी किया जा रहा है। समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर हीटवेव व स्ट्रोक से बचाव एवं प्रभावी रोकथाम हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार की सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है, और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा आम जनमानस को जागरूक भी किया जा रहा है। वीडियोफेसिंग के माध्यम से मंडलायुक्त ने जनपद झांसी के अंतर्गत बांधों/जलाशयों/ झीलों से पेयजल हेतु जल निगम/ जल संस्थान को पानी उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जानकारी दी और बताया कि सभी 05 बांधों में पेयजल हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध है। जनपद के सभी तालाबों और पोखरों को भी भरे जाने का कार्य प्रगति पर है, जल्द ही शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ए के सिंह,अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह, अधिशाषी अभियंता, सिंचाई उमेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत यांत्रिक सिंचाई विभाग सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here