झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जल जीवन मिशन शासन की उच्च प्राथमिकता में शामिल परियोजना है,जो भी कार्य हैं उन्हें समय सीमा अंतर्गत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह बैठक अंतर विभागीय बैठक है ताकि पेयजल से सम्बन्धित किसी विभाग को यदि कोई समस्या हो तो उसे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण किया जा सके। पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं एवं कार्यो को किसी भी स्तर पर लम्बित न रखा जाये। उन्होने ताकीद करते हुये कहा कि जनपद में किसी भी क्षेत्र में पेयजल समस्या यदि हो तो जल संस्थान द्वारा जो भी वैकल्पिक व्यवस्था की जानी है उसे समय से पूरा कर लिया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन 10 नग ग्राम समूह पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी परियोजनाएं माह जून तक पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जाए, उन्होंने कहा की श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बचावली ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि 12 गांव में योजनांतर्गत जलापूर्ति सुनिश्चित हो गई है शेष 40 गांव में माह जून तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि कार्यों में गति बनाए रखें। तिलैथा ग्राम समूह पेयजल योजना को भी माह जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बुढ़पुरा ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि लगभग 30 गांव में योजना अंतर्गत पानी सप्लाई किया जा रहा है शेष 32 गांव में माह जून तक शत प्रतिशत घरों में संयोजन देते हुए जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कुरैछा ग्राम समूह पेयजल योजना, बड़वार ग्राम समूह पेयजल योजना, इमलोटा ग्राम समूह पेयजल योजना की भी समीक्षा की और माह जून 23 तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करते हुए जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि जल संयोजन घर के अंदर लगाया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांव में सार्वजनिक भवन पंचायत भवन, विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र सहित अन्य भवनों में भी जल संयोजन लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि पानी के अधिकार से वंचित करना एक अपराधिक कृत्य है और संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने ग्रामीण पेयजल योजना में स्थित ग्रामों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 125 ग्राम है जहां पर जलापूर्ति बाधित है उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी गांव में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति किया जाना सुनिश्चित किया जाए। विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में एकल पाइप पेयजल परियोजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए की 17 एकल पाइप पेयजल योजना जो पूर्णतया बंद है वहां टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने टैंकर द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति पर सतत् दृष्टि रखे जाने को के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई उमेश कुमार ने जनपद झांसी के अंतर्गत बांधों/जलाशयों/ झीलों से पेयजल हेतु जल निगम/ जल संस्थान को पानी उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जानकारी दी और बताया कि सभी 05 बांधों में पेयजल हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध है। जनपद के सभी तालाबों और पोखरों को भी भरे जाने का कार्य प्रगति पर है, जल्द ही शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ए के सिंह, डीएफओ एमपी गौतम, अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह, अधिशाषी अभियंता सिंचाई उमेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत यांत्रिक सिंचाई विभाग सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






