Home उत्तर प्रदेश कच्ची शराब बिक्री और उत्पादन बंद कराने की मांग को लेकर लिया...

कच्ची शराब बिक्री और उत्पादन बंद कराने की मांग को लेकर लिया प्रदर्शन

23
0

झांसी। ग्राम अड़जार अवैध कच्ची शराब की बिक्री और उत्पादन के विरोध में प्रदर्शन किया गया। सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने ग्राम अडजार थाना सकरार ब्लाक बंगरा तहसील मऊरानीपुर के सैकड़ों लोगों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में गांव अडजार में बन रही अवैध और ज़हरीली देशी शराब की बिक्री रोके जाने के लिये जंगी प्रदर्शन किया। आसमान में गूंजते हुए नारों ने ये अहसास दिलाया कि मामला अत्याधिक गम्भीर है। अडजार के लोगों का कहना है कि पिछले दो साल से खुले आम स्कूल से कुछ ही दूरी पर कच्ची शराब बन रही है। जिससे गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं और दूसरे गांव के लोग भी यहां आकर शराब लेकर जा रहे हैं और वहीं पी भी रहे हैं। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं जिससे लोग परेशान हैं लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है। प्रदीप जैन ने कहा कि इस गांव में तत्काल शराब बनना और बिकना बन्द होना चाहिये अन्यथा हम यहां धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस गाँव के जो लोग कच्ची शराब पी कर मर गए हैं उनको सरकार मुआवज़ा दे। इस मौके पर अरविंद बब्लू, पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन, नरेश चन्द्र बिल्हटिया, राजेन्द्र सिंह यादव, मुकेश अग्रवाल, शम्भू सेन, मज़हर अली, अनिल रिछारिया, राजकुमार फौजी, हरिओम श्रीवास, सुनील राय, देवेंद्र कुमार रायकवार, सत्य प्रकाश, घन श्याम, रवि, सुनीता, अनिता, विमला और सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here