Home उत्तर प्रदेश एमएसीटी कोर्ट ओर पूर्व मंत्री सहित अधिवक्ताओं पर हुए मुकदमे के विरोध...

एमएसीटी कोर्ट ओर पूर्व मंत्री सहित अधिवक्ताओं पर हुए मुकदमे के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

20
0

झांसी। एमएसीटी कोर्ट स्थानांतरण और पूर्व मंत्री सहित अधिवक्ताओं पर हुए मुकदमे के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।बुधवार को जिला बार संघ अध्यक्ष चंद्र शेखर शुक्ला, सचिव केपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने कचहरी चौराहा पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान अधिकारियों से वार्ता होने के बाद सभी अधिवक्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन देते हुए बताया की एम ए सी टी कोर्ट जो रजिस्ट्रार कार्यालय स्थानांतरित हो गई थी उसे वापस कलेक्ट्रेट में स्थानांतरित कराए जाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। कई बार अधिकारियों से आश्वाशन मिला लेकिन आज तक कोर्ट स्थानांतरण नही की गई। वही उन्होंने बताया की हमीरपुर में अधिवक्ताओं से अभद्रता के मामले को लेकर भी अधिवक्ता आक्रोशित है। वही उन्होंने गत दिवस पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, भानु सहाय, नूर अहमद मंसूरी पर हुए मुकदमे को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए कहा की पुलिस द्वारा इनका उत्पीड़न किया जा रहा है। फर्जी मुकदमा दर्ज कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द कोर्ट कालेक्ट्रेट परिसर में स्थापित की जाए साथ ही पूर्व मंत्री सहित अन्य अधिवक्ताओं पर मुकदमे दर्ज कर जो उत्पीड़न किया जा रहा उसे बंद किया जाए। इस दौरान दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here