Home Uncategorized चुनाव आयोग से मिलने जा रहे इंडिया गठबंधन के नेताओं को गिरफ्तार...

चुनाव आयोग से मिलने जा रहे इंडिया गठबंधन के नेताओं को गिरफ्तार करने पर झांसी में प्रदर्शन

20
0

झांसी। चुनाव आयोग से मिलने जा रहे सपा और कांग्रेस नेताओं को दिल्ली में रोके जाने ओर गिरफ्तार करने के मामले को लेकर झांसी में समाजवादी युवजन सभा का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदर्शन के माध्यम से मांग कर रहे की उनके नेताओं को रिहा किया जाए और चुनाव आयोग से वार्ता करने दी जाए। सोमवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा ओर कांग्रेस नेता इलाईट चौराहे पर धरने पर बैठ कर नारे बाजी कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि आज चुनाव आयोग ने उनके नेताओं को अपनी बात रखने का समय दिया था। लेकिन उन्हें चुनाव आयोग से नहीं मिलने दिया गया रास्ते में रोककर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी मांग है कि उनके इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव सहित हिरासत में लिए गए सभी नेताओं को रिहा किया जाए। प्रदर्शन के दौरान विश्वप्रताप सिंह, मुकेश अग्रवाल, राजेंद्र सिंह यादव नगरा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here