
झांसी। ट्रांसफार्मर सही करते समय करंट लगने से झुलस कर हुई संविदा कर्मी की मौत के बाद अक्रोशित विद्युत कर्मियों ने पहले मेडिकल कोलेज पर सड़क पर इसके बाद गल्ला मंडी फीडर पर शव रखकर जाम लगा कर मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा और दोषी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाने की मांग करने लगे। इधर सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट सहित नवाबाद पुलिस का फोर्स मौके पर पहुंच गया और जाम लगाए लोगों को समझा ने का प्रयास शुरू कर दिया है। इधर लाइन मैनों ने गल्ला मंडी फीडर की सप्लाई बंद कर दी है।जानकारी के मुताबिक गल्ला मंडी विद्युत फीडर पर बृजभान संविदा कर्मचारी लाइन मैन के पद पर कार्यरत था। आज सुबह वह शिवाजी नगर स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर सही करने गया था। ट्रांसफार्मर पर कार्य के दौरान ऑपरेटर द्वारा विद्युत सप्लाई चालू कर दी। जिससे बृजभान करंट की चपेट में आ गया और उसके शरीर में आग लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इधर संविदा कर्मचारी की लापरवाही से मृत्यु हो जाने पर अन्य लाइन मैन में आक्रोश पैदा हो गया और दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर मेडिकल कोलेज पहुंचे और मृतक साथी का शव लेकर मेडिकल कोलेज कानपुर रोड पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। कुछ देर बाद आक्रोशित लोग मृतक का शव लेकर गल्ला मंडी फीडर पहुंचे और शव रखकर जाम लगाकर हंगामा करते हुए मृतक के बच्चों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान कराने की मांग पर अड़ गए। इधर सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी को समझाने का प्रयास किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






