झांसी। दबंगई के बल पर खेती किसानी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास करते हुए दबंगों ने ग्रामीण को जान से मारने की धमकी देते हुए अवैध रूपयो की मांग की। पीड़ित ने पुलिस अफसरों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। रक्सा के ग्राम वमेर निवासी आत्माराम राम यादव ने पुलिस अफसरों को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी पत्रक जमीन गांव में पड़ी है। जिस पर वह कई वर्षों से खेती किसानी कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा है। उसका आरोप है कि गत दिनों गांव के दबंग लोग आए और उसकी जमीन पर कब्जा करने लगे। जब उसने कब्जा करने से रोका तो दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दे ओर कहा कि अगर जमीन खाली नहीं की तो हत्या कर देंगे। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






