Home उत्तर प्रदेश हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड प्लांट को पुनः प्रारम्भ कराएं जाने की मांग

हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड प्लांट को पुनः प्रारम्भ कराएं जाने की मांग

16
0

झांसी। हिंदुस्तान यूनिलीवर प्लांट को बंद करने की खबर काफी चिंता जनक है, इसके बंद होने से करीब हजारों परिवारों का चूल्हा बंद हो जाएगा साथ ही बुंदेलखंड पर भी खासा असर पड़ेगा। इस मांग को लेकर आज मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। जनपद जालौन (उरई) स्थित हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड को औद्योगिक प्लांट, जिसकी स्थापना लगभग 35 वर्ष पूर्व तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा की गयी थी, वर्तमान में बन्द होने की स्थिति में हैं।यह प्लांट हज़ारों श्रमिकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार प्रदान करता था। इसकी स्थापना से न केवल जनपद में आर्थिक विकास हुआ, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी क्षेत्र में उन्नति देखी गयी।समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि घाटे का हवाला देते हुए इस प्लांट को पूर्णतः बन्द किया जा रहा है लगभग 900 कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। इससे संबंधित परिवारों की आजीविका संकट में पड़ गयी है।उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि इस गम्भीर विषय पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, उरई प्लांट को पुनः संचालित कराने हेतु संबंधित उच्चाधिकारियों से संवाद स्थापित कर कर्मचारियों एवं जनहित में शीध्र उचित निर्णय लेकर अनुग्रहित करें ताकि इस क्षेत्र में रोज़गार पुनः सृजित हो सके एवं लोगों को राहत मिल सके।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here