Home उत्तर प्रदेश महावीर जी की जयंती पर मास, मदिरा ओर पशु वध शालाएं बंद...

महावीर जी की जयंती पर मास, मदिरा ओर पशु वध शालाएं बंद रखने की मांग

20
0

झांसी। भगवान महावीर जी की जयंती उत्सव पर जनपद में मास, मदिरा ओर पशु वधशालाओं को बंद कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भगवान महावीर 2551 निर्माण महा महोत्सव समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष सुभाष जैन के नेतृत्व में दर्जनों जैन समुदाय के लोगों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि दस अप्रैल को भगवान महावीर जी की जयंती उत्सव समारोह है। इस दिवस पर प्रदेश ओर केंद्र सरकार ने मास, मदिरा ओर पशु वधशालाओं को बंद रखने के निर्देश पूर्व में दिए जा चुके है। उन्होंने यह ज्ञापन जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए दिया है ताकि शासन के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन हो सके और जिले भर में मास,मदिरा ओर पशु वध शालाओं को बंद रखा जाए। जिससे पशुओं का संरक्षण बन सके। इस दौरान दर्जनों जैन समुदाय के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर परम संरक्षक शैलेंद्र जैन, संरक्षक अशोक जैन (रतनसेल्स), मार्गदर्शक प्रदीप जैन (विश्व परिवार) स्वागताध्यक्ष राजीव जैन “अहिंसा” कोषाध्यक्ष संजय जैन (छतरपुर) संयोजक अरुण जैन (सिर्स) स्वागत मंत्री अमित प्रधान, गुदरी जैन मंदिर जी प्रबंधक महेंद्र जैन बाबूजी, महामंत्री संजय जैन “कर्नल” आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here