झांसी ।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपते हुए बताया कि जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी, उमस के कारण नौनिहालों के स्वास्थ्य खराब होने, छात्रों के विद्यालय में बेहोश, उल्टी, जी मिचलाना जैसी समस्याएं सामने आ रही है। जिसके चलते शीघ्र विद्यालय संचालन का समय छात्र हित में प्रातः 7:30 से दोपहर 12 बजे तक किये जाने की माँग गई।ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया एवं जिला मंत्री पंकज तिवारी के हस्ताक्षर सहित अभिषेक खरे जिला कोषाध्यक्ष, धर्मवीर जिला उपाध्यक्ष, वंदना चतुर्वेदी, रमन खरे, मनोज विश्वकर्मा, प्रदीप चौरसिया, अजहर अली, नीतू वर्मा, भैयालाल, रामकिशोर यादव, हरगोविंद, धर्मदास, नितिन अग्रवाल, अभिलाषा अहिरवार, नीतू रिछारिया, बबीता रिछारिया, शालिनी मिश्रा, कामिनी शर्मा, अरविंद शर्मा, शशिकांत खरे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





