झांसी। झरना गेट स्थित प्राचीन सिद्ध श्री शनि पीठ के आस पास भीख मांगने के नाम पर अराजक तत्वों के जमावड़े के चलते सुरक्षा व्यवस्था की मांग मंदिर प्रबंधिका ने डीआईजी से की है।
मंदिर प्रबंधिका श्रीमती शशि झा ने डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत झरना गेट स्थित प्राचीन श्री शनि देव महाराज मंदिर (शनि पीठ) पर प्रत्येक शनिवार को भीख मांगने वालो में कई आराजक तत्वों का जमावड़ा शुक्रवार की शाम से ही लगना शुरू हो जाता है जो कि शराब पीकर आपस में लड़ाई झगड़ा करते है तथा अभ्रदता करते हैं,जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना – वारदात भी घटित हो सकती है। क्योंकि शनिवार को प्रातः से रात तक भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है जिनमें अधिकांश महिला श्रद्धालु भी होती है।
बताया कि इस सम्बन्ध में पूर्व में 19 मई 2025 को जिलाधिकारी व एस०एस०पी० को प्रार्थना पत्र दिये जाने पर थाना-कोतवाली से एक शनिवार को दो पुलिस कर्मी तैनात किये गये थे। इसके बाद आज तक किसी भी शनिवार को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों की तैनाती नहीं की गयी है। जिसके चलते मन्दिर परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था जनहित में मुहैया कराया जाना जरूरी है।
उन्होंने झरना गेट स्थित प्राचीन श्री शनि मन्दिर के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक शनिवार को प्रातः से देर रात तक पुलिस की व्यवस्था कराये जाने की मांग डीआईजी से की है,जिससे श्रृद्धालुओं के साथ भविष्य में कोई अप्रिय वारदात घटित न हो सके।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


