
झांसी। जर्जर हालत में लगे विधुत तारों को बदलवाने की मांग को लेकर पार्षद ने एस डी ओ से संपर्क किया। आरोप है कि एसडीओ ने उनसे अभद्रता की। इससे आक्रोशित होकर पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन अपने समर्थकों सहित विधुत विभाग के कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। जानकारी के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन सोमवार को रानी महल स्थित विधुत पावर हाउस पहुंचे। जहां वह धरने पर बैठ गए।

उनका आरोप है कि दुर्गा विसर्जन के दौरान वार्ड नंबर 42 में स्थित विद्युत विभाग के जर्जर तार से जनहानि और दुर्गा प्रतिमाओं को भी काफी दिक्कत हो सकती है। इसको सही कराने को जब क्षेत्रीय पार्षद ने विधुत विभाग के एसडीओ से संपर्क किया तो एसडीओ ने उनसे अभद्रता की। पूर्व मंत्री ने कहा कि एसडीओ के खिलाफ कार्यवाही हो और जल्द से जल्द वार्ड नंबर 42 में लगे विद्युत विभाग के जर्जर टूटे तार सही कराए जाए। आश्वाशन मिलने के बाद पूर्व मंत्री और उनके समर्थक धरना समाप्त कर चले गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा








