झांसी। सरकारी जमीन पर बने मंदिर को हटाने को लेकर हिंदू संगठनों ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पालिका कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है। अफसरों ने कार्यवाही का आश्वाशन देते हुए बढ़ते विरोध को शांत करवा दिया है। जानकारी मुताबिक समथर थाना क्षेत्र के चौपड़ा बाजार में सरकारी जमीन पड़ी थी। होली का त्यौहार होने पर किसी ने वहां एक चबूतरा बनाकर उस पर शिव जी ओर नंदी की स्थापना कर दी। इसकी जानकारी मिलने पर समथर नगर पालिका ने गत रोज बुलडोजर ओर पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर मन्दिर को हटाते हुए जेसीबी से शिव मंदिर उठा कर ले गए। नगर पालिका का कहना है कि मंदिर अवैध कब्जा किए दुकानदारों ने अपने कब्जे को बचाने के लिए बना दिया था। ताकि मन्दिर की आड़ में उनका अवैध कब्जा बचा रहे। वही राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने इसकी घोर निंदा करते हुए कहा कि मंदिर हटाने का नगर पालिका का तरीका गलत था। अवैध कब्जा को बचाने के लिए मन्दिर बनाया गया तो उस मन्दिर को तरीके से हटाना चाहिए। जिस प्रकार जेसीबी से मंदिर को टांग कर ले जाया गया यह ठीक नहीं है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों ओर सरकार को भेजे गए पत्र में नगर पालिका कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही बजरंग दल ने भी इसकी घोर निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






