Home उत्तर प्रदेश स्कूल टैक्सियों में सुरक्षा जाली लगवाने और बच्चों की संख्या निर्धारण की...

स्कूल टैक्सियों में सुरक्षा जाली लगवाने और बच्चों की संख्या निर्धारण की मांग

23
0

झांसी। भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा के तत्वावधान एवं सौरभ जैन सर्वज्ञ के नेतृत्व में आज झांसी महानगर में बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा। जिसमें स्कूल टैक्सियों में सुरक्षा जाली लगाने और बच्चों की संख्या निर्धारण को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की गई।शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल जाने वाले बच्चों को लाने-ले जाने के लिए बड़ी संख्या में टैक्सियों और ऑटो रिक्शा का उपयोग किया जाता है। परिषद् के अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि इन टैक्सियों में बच्चों की सुरक्षा के लिए बुनियादी उपायों का अभाव है। अधिकतर टैक्सियों में सुरक्षा जालियां नहीं लगी होती हैं, और बच्चों की संख्या निर्धारित मानकों से अधिक होती है। इससे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। ज्ञापन में यह बताया गया कि कई घटनाओं में देखा गया है कि चलती टैक्सियों से बच्चों के गिरने या चोटिल होने की घटनाएं होती रहती हैं। यह स्थिति न केवल माता-पिता के लिए चिंता का विषय है, बल्कि प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के लिए भी गहरी चिंता का कारण होनी चाहिए।इस अवसर पर भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के प्रतिनिधि मंडल में संस्थापक अध्यक्ष गौरव जैन जैनम, उपाध्यक्ष विकल्प जैन, सचिव प्रवीण चचौंधिया, सह सचिव प्रशांत निगम, सीए. उज्जवल मोदी, विक्की अग्रवाल, नीरज सिंह, अर्पित सेठ शामिल रहें।(इनसेट box में) *प्रमुख मांगे:-*1. सुरक्षा जालियों की अनिवार्यता: सभी स्कूल टैक्सियों में सुरक्षा जालियां लगवाने का आदेश दिया जाए।2. बच्चों की संख्या का निर्धारण: टैक्सियों में बच्चों की अधिकतम संख्या निर्धारित की जाए और इसका सख्ती से पालन कराया जाए।3. जागरूकता अभियान: अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन और टैक्सी चालकों को इस मुद्दे के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए।4. सख्त जांच और दंड: परिवहन विभाग नियमित रूप से इन वाहनों की जांच करे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।इस अवसर पर भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के सचिव प्रवीण चचौंधिया ने ने प्रशासन से मांग की है कि इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। नीरज सिंह ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। इस अवसर पर परिषद् के उपाध्यक्ष विकल्प जैन और सह सचिव प्रशांत निगम ने बताया कि झांसी महानगर में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम न केवल अभिभावकों की चिंता को दूर करेगा, बल्कि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को भी रोकेगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here