Home उत्तर प्रदेश सपा में फर्जी सदस्यता के आधार पर बीकेडी में हो गए थे...

सपा में फर्जी सदस्यता के आधार पर बीकेडी में हो गए थे काबिज, कार्यवाही की मांग

29
0

झांसी। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में फैले भ्रष्टाचार ओर सपा की सरकार में में हुई तैनाती पर फर्जी सदस्यता का आरोप लगाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश भार्गव ओर राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपते हुए बुंदेलखंड कॉलेज में पूर्व की नियुक्ति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कार्यवाही ओर जांच की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन देते हुए बताया कि पिछली सरकार में फर्जी सदस्यता के आधार पर कई लोग बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में तैनात हो गए। जो आज भी कब्जा जमाए हुए है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन भी कराकर भ्रष्टाचार फैला रहे है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here