Home उत्तर प्रदेश दबंग कर रहे अवैध कब्जा, पीड़ितों की कार्यवाही की मांग

दबंग कर रहे अवैध कब्जा, पीड़ितों की कार्यवाही की मांग

25
0

झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भांडेरी गेट में दबंगों द्वारा प्लाट पर नाजायज कब्जा रोकने हेतु पीड़ितों ने नगर मजिस्ट्रेट, प्रभारी एंटी फ्राड सेल व थानाध्यक्ष कोतवाली से कार्यवाही की मांग की है।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोला कुआं के पास गोपाल नीखरा निवासी जगदीश नारायण,प्रेमनारायण,मोहन लाल,रामस्वरूप,राजेन्द्र कुमार पुत्रगणस्व. पर्वत व विकास पुत्र स्व0 मूलचन्द्र ने नगर मजिस्ट्रेट, प्रभारी एंटी फ्राड सेल व थानाध्यक्ष कोतवाली को शिकायती पत्र में बताया कि उनका एक प्लाट/ मकान नं0-98 बाहर भाण्डेरी गेट हाल बाहर उन्नाव गेट से लगा हुआ स्थित है,जो उनकी पैतृक सम्पत्ति है जिस पर दबंगई से तुलसीनगर वाल्मिकी मन्दिर के पास उरई जिला जालौन निवासी गिरीश पुत्र स्व0 रामभरोसी के साथ 6-7 अज्ञात लोग नाजायज रूप से कब्जा कर रहे हैं ,जिन्होने गढढे खुदवाकर पिलर बनाकर कब्जाने की नियत से मौके पर ईंटें, बालू आदि निर्माण सामग्री एकत्रित कर कार्य चालू कर दिया है। उन्होंने बताया कि विपक्षी काफी शातिर किस्म का दबंग व्यक्ति है, जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जा तत्काल हटवाया जाए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here