झांसी। मकबरे से अवैध कब्जा हटाने बाबत शिकायत पर कोतवाली में पंजीकृत कराये गये झूठे मुकदमे को समाप्त कराकर वादिया के विरूद्ध कार्यवाही की मांग अधिवक्ता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई है।एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में अधिवक्ता नूर अहमद मंसूरी ने बताया कि वह तथा उनके भाई याकूब अहमद मंसूरी विगत तीन दशकों से अधिक समय से नियमित रूप से वकालत करते चले आ रहे है। वक्फ न0- 597 गजरा बाई मकबरे के भाई याकूब अहमद मंसूरी एड वक्फ बोर्ड लखनऊ द्वारा अध्यक्ष नियुक्त किये गये है। इस ऐतिहासिक मकबरे पर कुछ लोग अवैध कब्जा किये हुये हैं, जिसकी शिकायत किए जाने से अवैधकाबिज़दारो ने बौखलाकर षड़यन्त्र के तहत 27 जून को थाना कोतवाली में एक महिला की ओर से छेड़खानी का झूठा मुकदमा धारा 354, 323, 504, 506 ता0हि० के तहत नूर अहमद मंसूरी उनके बड़े भाईयो मंसूर अहमद मंसूरी व याकूब अहमद मंसूरी एड के विरूद्ध 03 अप्रैल 2022 को समय करीब 10:00 बजे दिन की फर्जी घटनादिखाकर, पंजीकृत करा दिया है। जबकि उस दिन रमजान का पहला रोजा होने के कारण घर पर कुरान ख्वानी का प्रोग्राम था, जिसमें परिवार के सभी लोग मौजूद थे, इस सम्बन्ध में 03 अप्रैल को समय 09:45 बजे से 10:45 बजे तक प्रोग्राम की, सी०सी०टी०वी०फुटेज पैनड्राईव के साथ प्रस्तुत करते हुए कोतवाली में पंजीकृत कराये गये, उपरोक्त झूठे मुकदमे को समाप्त कर वादिया के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की मांग की गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





