झांसी। फेस बुक से हुई दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर लगातार युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी अमित गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कार्यवाही न होने पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।प्रेमनगर क्षेत्र के ह्सारी निवासी युवती ने पुलिस अधिकारियों को गुरुवार को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया की फेस बुक से उसकी दोस्ती बिजौली निवासी अमित गुप्ता से हुई थी। अमित गुप्ता ने उसे शादी का झांसा देकर बदायूं से झांसी बुलाया और यहां उसके साथ लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। युवती का आरोप है की बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया। इस उसने थाना आरोपी अमित गुप्ता उर्फ बिट्टू पुत्र भरत लाल निवासी संजय कॉलोनी बिजौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। उसने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कर न्याय की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






