झांसी। ब्राह्मण समाज और बागेश्वर धाम का शिष्य मंडल ने कोतवाली पहुंच कर समाज और बागेश्वर धाम को लेकर शोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायती पत्र दिया।जानकारी के मुताबिक बागेश्वर धाम का शिष्य मंडल के सदस्य बंटी समाधियां के नेतृत्व में दर्जनों भक्तगणों और ब्राह्मण समाज के लोगों ने कोतवाली थाना पहुंच कर शिकायती पत्र देते हुए बताया की शोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल पर प्रशांत बौद्ध नाम का व्यक्ति शोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज और बागेश्वर धाम के लिए अपमान जनक और अभद्र टिप्पणी पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने मांग की है इस आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए अन्यथा शिष्य मंडल आंदोलन करने को बाध्य होगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






