झांसी। प्रत्येक वर्ष की भांति आज महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई पार्क पर वीरंगना महारानी को श्रद्धांजलि देने हेतु दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी नई राहें एनजीओ के सदस्यों ने दीप जलाकर रानी साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए रानी लक्ष्मीबाई की छायाप्रति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए । सभी ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बाई जी की वीर गाथा को याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर निहारिका दुबे, शालिनी गुरबक्शानी, नीता परिहार, नीलम, वंशिका, वंश गुप्ता, अमित कुमार, विशाल, अनिल, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ संस्था की अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ने कहा कि हमारी झांसी की पहचान हमारी रानी साहब से ही है। हम सभी को रानीसाहब के पद्चिन्हो पर चलने का प्रयास करते हुए अपने समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निरवहन करना चाहिए और उनसे साहस और बलिदान की पराकाष्ठा को समझना और सीखना चाहिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






