झाँसी। भाजपा के जिला प्रमुख श्रम कुँवर लाखन सिंह अस्ता ने भारतीय जनसंघ के नेता और उत्कृष्ट विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सम्पूर्ण जीवन देश की संस्कृति और देशहित को समर्पित रहा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकास की पंक्ति में अंतिम खड़े पहले व्यक्ति के समकक्ष लाना चाहते थे। उन्होंने एकात्म मानववाद का जो दर्शन दिया वह ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हैं।पंडित जी के विचार आज भी शाश्वत हैं और उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस वक्त थे।इस अवसर पर श्यामसुंदर तिवारी,गोविन्द प्रताप सिंह, लोकेन्द्र सिंह, टीकाराम पांचाल,मुकेश तिवारी लक्ष्मी आर्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






