झांसी l विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वृहद गौशाला सुकवा में 750 वृक्षों का रोपण किया गया। एक वृक्ष लगाकर एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ने अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने वृक्षों को धरती मां का श्रृंगार बताते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की अपील की। खंड विकास अधिकारी बबीना रामअवतार सिंह वह पशु चिकित्सा अधिकारी दिनेश राजपूत के साथ संयुक्त रूप से वृहद गौशाला सुकवां में वृक्ष लगाए, वृक्षों का रोपण कर रहे कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया l इस अवसर पर वसुधैव कुटुंबकम् समाज सेवी संस्था के सचिव मुदित कुमार ,मुन्नालाल मिश्रा ,राजेश तिवारी ,मंसाराम वर्मा ,दंगल राजा ,हेमंत वर्मा ,राजेंद्र मिश्रा ,अजय ,मोहम्मद सगीर ,विमलेश यादव ,चंदन, बल्ली, छक्की ,सुनील, पूरन सहित कई लोग उपस्थित रहे ।प्रधान प्रतिनिधि मजबूत सिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






