झांसी। बबीना थाना क्षेत्र के सिमरा में दबंगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। इसका विरोध करने पर दबंगों ने गौ सेवकों को हत्या करने की धमकी दी। पीड़ितों ने पुलिस से न्याय की मांग की। न्याय न मिलने पर आज सभी पीड़ित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और न्याय की मांग की।जानकारी के मुताबिक गौ सेवा मंडल सेवा समिति के तत्वावधान प्रबंधक नितेश द्विवेदी सहित दर्जनों गौ सेवकों ने आज जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया की बबीना के भेल स्थित सिमरावरी में बड़ी माता मंदिर के पीछे पड़ी सरकारी जमीन पर वह लोग गौ सेवा करते है। सड़क दुर्घटनाओं में घायल गायों और लावारिश गायों को वह भोजन पानी इलाज आदि की व्यवस्था करते है। इसलिए वहां सेंकड़ों गायों का रैन बसेरा बना हुआ है l लेकिन कुछ दबंगों की इस गाय रैन बसेरा पर बुरी नजर है। इसलिए उन्होंने इस सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसका विरोध करने पर दबंग लगातार गौ सेवकों को जान से मारने की धमकी दे रहे ओर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए गायों के आसरा को खाली कराने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






