
झांसी। लोहे के सरियों को भरकर बेखौफ दौड़ रही मौतों के खिलाफ ट्रेफिक पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में राजनेतिक हस्तक्षेप करने अभियान ठंडे बस्ते में चला गया। जिसके चलते फिर सड़कों पर मौत खुले आम दौड़ने लगी। जिसके चलते ऑटो चालक बाल बाल बच गया। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के महाराज सिंह नगर में लोहे के सरियों को नियम विरुद्ध भर कर ले जा रही लोडिंग गाड़ी ने सामने से आ रही ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर भी ऐसी मारी की सरिए सारे आपे के अंदर घुस गए। गनीमत रही की ऑटो चालक ने तत्काल ओटो से बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली अन्यथा यह घटना एक बड़ा खौफनाक मंजर होती।आखिर इन नियम विरुद्ध मौत को ले जाने वाले लोडिंग गाड़ी चालकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कयो नही की जाती।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






