Home उत्तर प्रदेश कुरैश नगर ताजिया कमेटी के अध्यक्ष का इंतकाल

कुरैश नगर ताजिया कमेटी के अध्यक्ष का इंतकाल

22
0

झांसी।कुरैश नगर ताजिया कमेटी के अध्यक्ष पप्पू कुरैशी उर्फ मुल्ला जी का इंतकाल मुहर्रम की 5 तारीख को ताजिया के समक्ष नई कोतवाली झांसी पर हो गया जिन्हें शनिवार को कपूर टेकरी स्थित कब्रिस्तान पर सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जिसमें ताजिया कमेटी, जिलाध्यक्ष याकूब अहमद मंसूरी एड0, नूर अहमद मंसूरी एड0 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सलीमउद्दीन रहबर कोषाध्यक्ष, जुम्मन खां कनिष्ठ उपाध्यक्ष, पुलिया नं० -9,ताजिया कमेटी के अध्यक्ष नियाजउद्दीन, मंसूर अहमद मंसूरी मिसिलव्यवस्थापक आदि ताजिया कमेटी के सदस्य व तमाम ताजियादारो केअलावा कुरैश समाज के राशिद बरकाती, वकील बरकाती, खुर्शीद पार्षद,नईम कुरैशी ठेकेदार आदि उपस्थित रहे। इसके बाद ताजिया कमेटी की शोक सभा याकूब अहमद मंसूरी एड, जिलाध्यक्ष ताजिया कमेटी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिले के तमाम ताजियादारो ने दो मिनट मौन रखनेके बाद पप्पू कुरैशी की मगफिरत की दुआ मांगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here