झांसी। वालू का अवैध खनन के लिए माफिया नदी में एल एन टी मशीनों को उतार कर वालू निकाल रहे। जिससे नदियों में गहरे गड्ढे हो रहे। यह गड्ढे जान लेवा भी साबित हो रहे है। ऐसे ही एल एन टी मशीन से एरच के तेहरका नदी में खुदाई की गई। जिसके चलते आज एक युवक का पैर फिसल गया और वह नदी में गहरे गड्ढे में जाकर फंस गया और उसकी मौत हो गईं। युवक की मौत की खबर पाकर मौके पर दर्जनों ग्रामीण पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने वालू घाट के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक एरच थाना क्षेत्र स्थित तेहरका बालू घाट पर संदीप यादव आज सुबह नदी के पास शौच किया के लिए गया था। जहां उसका पैर फिसल गया और वह नदी में बने गहरे में गिरकर फंस गया। संदीप ने जान बचाने को चीख पुकार लगाई। जिसे सुनकर आस पास के लोग मौके पर दौड़े और संदीप को नदी से नदी से बाहर निकाल कर उसे घर ले गए। जहां घर पर पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गईं। संदीप की मौत से ग्रामीण और परिजनों में आक्रोश पैदा हो गया। ग्रामीणों के साथ परिजन वालू घाट पर संदीप का शव ले जाकर हंगामा करते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को समझा बुझाने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






