झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के महावीरन नगरा में किराए दार का शव कमरे में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ओर फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य संकलन किए। मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के महावीरन नगरा निवासी ज्योति निगम के यहां संतोष झा किराए से कमरा लेकर रहता था। रक्षा बंधन त्योहार पर संतोष की पत्नी मायके चली गई थी वह घर पर अकेला था। मकान मालिक ने बताया कि संतोष गिट्टी खदान पर बेल्डिंग का कार्य करता था। प्रतिदिन की तरह वह देर रात घर आया और कमरे में सो गया। आज सुबह काफी देर तक न उठने पर उसे देखने पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ा था। बताया गया है कि संतोष शराब पीने का आदि था। वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की जानकारी होगी। फिलहाल उसकी मौत का कारण बीमारी की वजह लग रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






