झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली इलाके में खदान में भरे पानी में दस वर्षीय मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त हो चुकी है। सूचना पर पहुंच परिजनों के आरोपों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली इलाका डागरिया निवासी दस वर्षीय शयानउद्दीन 22 दिसंबर से घर से लापता था। आज उसका शव घर से एक किलों मीटर दूरी पर स्थित खदान में भरे पानी में मिला। सूचना पर पुलिस ओर परिजन मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर चौकी प्रभारी ने घटना को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। परिजन गंभीर आरोप लगा रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






