
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्रांतर्गत सिविल लाइन में एक कमरे में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप सिविल लाइन में किराए का मकान लेकर रहने वाले युवक का आज संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ओर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक पास के एक बड़े होटल में कार्य करता था। वह दो दिन से ड्यूटी पर नहीं गया था। इस पर आज उसके होटल के साथ उसे देखने पहुंचे तो उन्होंने उसे कमरे में पलंग पर पड़ा हुआ देखा। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत साइलेंट अटैक आने से हुई है। घटना की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी। पुलिस ने शव को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


