
झांसी। बबीना थाना क्षेत्रांतर्गत जंगलों में शनिदेव मंदिर के पीछे एक वृद्ध महिला का खून से लतपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला के सर से खून बह रहा था। पुलिस ने मृतक के पति की शिकायत पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी श्रीमती शिला सोमवार की दोपहर से घर से लापता थी। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव जंगल में शनिदेव मन्दिर के पीछे पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना मिलते ही मृतिका के परिजन ओर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं सूचना पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक मृतिका के सर से खून बह रहा था। वहीं मृतिका के पति ने पुलिस को सूचना देते हुए आरोप लगाकर बताया कि दस दिन पूर्व ट्रेक्टर निकालने को लेकर घर के पास रहने वाले एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। जिस पर उन्होंने धमकी दी थी। इसी संदेह पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। वहीं बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतिका के पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


