झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के छनीय पुरा मोहल्ला में एक वृद्ध का शव कमरे में पड़ा मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली के छनीया पुरा मोहल्ला में दिव्यान वृद्ध गोपाल अपने पुत्र आशीष के साथ रहता था। मोहल्ले वालों के मुताबिक कल से गोपाल और उसका पुत्र आशीष घर से बाहर नही निकला। इस पर संदेह होने पर मोहल्ले वालों ने आज देर शाम घर का दरवाजा खोल कर देखा तो गोपाल बिस्तर पर पड़ा था। मोहल्ले वालों के अनुसार उसके मुंह से खून भी निकल रहा था और पुत्र आशीष लापता था। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। तभी किसी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। मोहल्ले वालों के मुताबिक मृतक का पुत्र नशेबाज था उसने ही ब्लेड या किसी वस्तु से अपने पिता की हत्या कर दी और भगा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






