झांसी। बरूआ सागर थाना क्षेत्र के मंसिल माता मदिर के पास एक चोबीस वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर एसएसपी सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया। घटना का निरीक्षण करने के बाद प्रथम दृष्टया घटना हत्या की ओर इशारा कर रही है। पुलिस अभी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।जानकारी के मुताबिक बरूआ सागर थाना क्षेत्र के ग्राम फुटेरा निवासी चोबीस वर्षीय देवी प्रसाद लाइट टेंट की गाड़ी चलाता था। परिजनों ने बताया की देवी प्रसाद कल शाम उरई से काम करके घर आया था। रात को किसी ने उसे फोन करके बुलाया तो वह घर से चला गया इसके बाद वापस घर नही लौटा। आज सुबह देवी प्रसाद का शव मनसिल माता मंदिर के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर एसएसपी राजेश एस, बरूआ सागर थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया। एसएसपी ने बताया की घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के गले पर चोट के निशान है। प्रथम दृष्टया घटना हत्या की ओर इशारा कर रही है। अभी पुलिस की जांच जारी है। वही मृतक के परिजनों का आरोप है की देवी प्रसाद की हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया है। मृतक के गले पर रस्सी से गला दबाने के निशान पाए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






