झांसी। खेत पर चारपाई पर युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य एकत्रित हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिन बरुआ सागर के ग्राम कोलवा निवासी हाकिम सिंह गत रात्रि अपने खेत की रखवाली करने के लिए सोने गया था। आज सुबह काफी देर तक घर नहीं आने पर परिजनों को चिंता हुई और वह लोक उसकी खोजबीन करते हुए खेत पर पहुंचे तो देखा वहां चारपाई पर उसका शव पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर बरुआ सागर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ओर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक हाकिम सिंह की मौत हृदयगति रुकने से हुई है। आगे घटना की सत्यता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






