झांसी। रेलवे माल गोदाम के पास बनी झाड़ियों में पेड़ से युवक का शव लटके होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कार्यवाही करते हुए उसे कब्जे में ले लिया। शनिवार की तड़के प्रेमनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे माल गोदाम के पास लालू फूट वेयर के पीछे झाड़ियों में पेड़ पर फंदे से एक लाश लटकी हुई है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक का नाम राजू है और वह वही पास मे बनी झुग्गी झोपड़ी में रहता है। युवक ने फांसी लगाई है या कोई ओर वजह है इसकी जांच पड़ताल चल रही है।बताया जा रहा है कि युवक रात आठ बजे से लापता था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






