झांसी। जैन धर्म का दस दिवसीय महापर्र्व (दशलक्षण महापर्व) आज से प्रारंभ होंगे। प्रात:काल से ही नगर में स्थित सभी जैन मंदिरों में प्रात:काल अभिषेक, शांतिधारा, भक्तिमय पूजन एवं विद्वानों प्रवचन होंगे। श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति के महामंत्री कमल जैन ने बताया कि आत्म विशुद्धि का महापर्व दशलक्षण महापर्व पर अति प्राचीन अतिशय क्षेत्र करगुवां जी अतिशय क्षेत्र प्यावल जी मेडिकल पहाड़ी पर स्थित करूणास्थली जी, चन्द्रोदय तीर्थ, पंचायती बड़ा मंदिर गांधी रोड सहित नगर के मंदिरों में प्रात:कालीन नित्यमय पूजन, अभिषेक, शांतिधारा एवं विद्वानों के प्रवचन एवं सायंकालीन आरती की जायेगी।
पर्यूषण पर्व का प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म से प्रारंभ होकर उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म से समापन होता है। इस महापर्व के पूर्व अधिकांश मंदिरों में भव्य तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। पर्यूषण महापर्व के उपरांत नगर के सभी मंदिरों में वार्षिक कलशाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


