झांसी। कहते है जैसा देखोगे वैसे दिखेगा, जैसा करोगे वैसा ही होगा। कुछ यही पुरानी पंक्तियां दरोगा के बेटे का जीवन सफलता की ओर ले गई। बचपन से ही पिता के शरीर पर खाकी वर्दी देख बचपन से ही देश की सेवा करने का जुनून लेकर तैयारी कर रहे थे। यह तैयारी ओर जुनून ने आज उनका सपना पूरा कर दिया। दरोगा के बेटे का असिस्टेड कमांडेंट में चयन होने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। आपको बता दे मूल रूप से महोबा के चरखारी हाल जनपद झांसी के ग्वालियर रोड फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी चंद्रपाल राजावत उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में जनपद फतेहपुर में दरोगा के पद पर तैनात है। उनके पुत्र देवेंद्र राजावत का यूपीएससी कैफ ऐसी परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 41 प्राप्त करते हुए असिस्टेड कमांडेंट के पद पर चयन हुआ है। इस दौरान देवेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए बताया कि बचपन से ही वह अपने पिता के शरीर पर पुलिस की वर्दी देखते थे जिससे उनके अंदर बचपन से ही देश की सेवा करने का जुनून था। इसलिए उन्होंने मन लगा कर पढ़ाई लिखाई की। इसमें उनकी मां ने उनका बहुत सहयोग किया। देवेंद्र के असिस्टेड कमांडेंट के पद पर चयन होने से घर परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






