झांसी। एसएसपी कार्यालय में आए गंभीर चोटों से ग्रसित ग्रामीणों ने रो रो कर ग्राम प्रधान पति के जुल्म की दास्तां बताते हुए न्याय की गुहार लगाई। दलितों पर यह जुल्म सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने उसके अवैध कार्य की शिकायत शासन से करते हुए जांच की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेकर एसएसपी ने जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए है। जानकारी के मुताबिक लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम खनुवा निवासी श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी उमा कांत अहिरवार ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एक ग्राम प्रधान के पति ने अपने आधा दर्ज साथियों के साथ हॉकी डंडा लेकर 16 फरवरी की रात्रि उसके घर पर हमला बोल दिया। जिसमें उसके देवर पवन कुमार को गंभीर चोट पहुंचा कर मरणासन्न हालत में छोड़ कर धमकाते हुए भाग गए। वही श्रीमती संध्या देवी पत्नी करण अहिरवार ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके खेत में घुसकर परिजनों पर लाठी डंडा से हमला कर दिया, जिसमे पति ओर उसे गंभीर चोट आई। वही श्रीमती राजकुमारी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान का पति दबंग लोगों के साथ मिलकर पूरे गांव में दहशत फैला रहा है। उसने बीते दिनों उसके पति व परिवार के लोगों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिसकी उनके शरीरों पर पड़े हरे नीले घाव घटना की जुल्म की दास्तां बता रहे है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधान पति ने यह घटना इसलिए कि है क्योंकि उन्होंने शासन से उसके अवैध ओर भ्रष्टाचार के कार्यों की शिकायत की थी। जिससे खुन्नस निकालने के लिए उसने सभी को बेरहमी से पीटा है। उन्होंने एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






