
झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सारमऊ में दबंगों ने एक दलित की लात घुसो ओर लाठी डंडा से बेरहमी से मारपीट कर दी। जिससे दलित लहू लुहान हो गया। घटना की सूचना पीड़ित ने तत्काल डायल 112 को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सारमऊ निवासी जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि पांच दिसंबर को वह काम करके अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह घर के पास पहुंचा तभी विपक्षी रास्ते में खड़े होकर उसे रोक लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने उसकी लाठी डंडा से मारपीट कर पत्थर से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया लहू लुहान हो गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उसे जाती सूचक शब्दों से भी प्रताड़ित किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि वह लगातार पुलिस में शिकायत करने के लिए चक्कर काट रहा लेकिन पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


