झांसी। खुद को प्रदेश सरकार के मंत्री का खास बताने वाले नटवर लाल ने दो दिन पूर्व दलित को घेर कर मारपीट की ओर पुलिस में शिकायत करने पर उसके साथी को बंधक बनाकर मारपीट की। इस घटना की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की हिम्मत नही जुटा सकी। एसएसपी पीड़ित दलित एसएसपी से मिला और न्याय की मांग की।रक्सा क्षेत्र निवासी लखन गौतम ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की सोमवार की शाम वह सीपरी बाजार पेट्रोल पंप पर खड़ा था। तभी खुद को मंत्री का खास बताने वाला नटवर लाल जिसने झांसी के कई लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रखा ओर कईयों की लाखो रुपए हड़प चुका है, उससे लखन ने अपने जमीन का सौदा न होने पर रूपे वापस मांगे तो दबंगों ने उसकी जमकर मारपीट करते हुए उसे जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया। इस घटना की तत्काल उसने लिखित सूचना सीपरी थाना को दी थी। लेकिन राजनेतिक प्रभाव के चलते पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की। लखन ने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






