झांसी। पिता पुत्र द्वारा लगातार जाती सूचक शब्दों से अपमानित कर गालियां देने से परेशान मुहल्ले के दर्जनों दलित लोगों ने आज एसएसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। प्रेमनगर के वार्ड नंबर दस निवासी पूर्व पार्षद श्रीमती रेखा श्रीवास सहित दर्जनों लोगों ने एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके क्षेत्र में रहने वाला एक दबंग व्यक्ति ओर उसका पिता आए दिन मोहल्ले वालों को गाली गलौज ओर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करता है। इसकी कई बार शिकायत थाने में की लेकिन पुलिस उसके प्रभाव में रहती है इसलिए कोई कार्यवाही नहीं करती। पीड़ितों ने शिकायती पत्र के माध्यम से कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान दीपक, विशाल, रामू, दिनेश आदि के शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






