झांसी। मेडिकल कॉलेज के पास ट्रेफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड को एक दबंग युवक ने सरेराह चांटा मारकर उसके साथ अभद्रता की। सरेराह होमगार्ड के साथ अभद्रता होते देख वहां लोगों की भीड़ लग गई और दबंग को पकड़ लिया। होमगार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस दबंग को पकड़ कर चौकी ले आई जहां मामले की पूछताछ की जा रह है।जानकारी के मुताबिक होमगार्ड जवान कन्हैया लाल अहिरवार की सोमवार की ट्रेफिक में मेडिकल कॉलेज गेट नंबर एक के पास यातायात दुरुस्त करने में ड्यूटी लगी थी। होमगार्ड का आरोप है की दोपहर करीब डेढ़ बजे एक युवक सड़क पर खड़ा हुआ था। किसी गाड़ी की चपेट में न आ जाए इसके लिए होमगार्ड ने उसका हाथ पकड़ कर सड़क से किनारे कर दिया। हाथ पकड़ने पर युवक आग बबूला हो गया और दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज कर होमगार्ड को सरेराह चांटा मार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दबंग को हिरासत में ले लिया। सूत्र बताते है की होमगार्ड को पीटने वाला दबंग युवक सत्तादल पार्टी से जुड़ा हुआ है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





