झांसी। भले ही जिला प्रशासन होटल रेस्टोरेंट कैफे में हुक्का और शराब न पिलाने के कितने भी दिशा निर्देश दे दे। लेकिन इन दिशा निर्देशों का कोई पालन नहीं करता जिसका नतीजा आए दिन कैफे होटल रेस्टोरेंट में मारपीट विवाद की स्थिति बनी रहती है। ऐसा ही मामला थाना सीपरी बाजार स्थित सीपी मिशन गेट पर बने फर्जी कैफे में हुआ। जहां सदर बाजार के खिरक पट्टी निवासी अरुण वाल्मिक अपने साथियों के साथ पार्टी कर रहा था। तभी उस कैफे में मोजूद पांच लोग शराब पी रहे थे। पांच शराबी युवकों ने दलित युवकों के साथ अकारण गाली गलौज कर दी। गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने कैफे में रखे हुक्का उठा कर तीनो युवकों पर हमला कर दिया। जिससे तीनो युवकों के सर फट गए। इधर मारपीट की घटना से कैफे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में किसी प्रकार दलित युवकों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। गंभीर अवस्था में घायल तीनो युवकों ने थाना सीपरी बाजार में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






